Home remedy for Cough & Cold

सर्दी खांसी के घरेलु उपाय

https://aestheticsofnaturehin.blogspot.com/2020/06/home-remedy-for-cough- cold.html


बारिश के मौसम में सर्दी जुकाम होना आम बात है| लेकिन कुछ घरेलु उपचारोंसे सर्दी जुकाम का प्रभाव काम किया जा सकता है| इस लेख में कुछ घरेलु नुस्खों की जानकारी दी गयी है, जिससे सर्दी, खासी से जल्द राहत मिलेगी| 

सर्दी खांसी के घरेलु उपाय-

Home remedy for Cough & Cold-

शहद (Honey)-

शहद गले की खराश के लिए अच्छा उपाय है| ये खांसी से भी जल्द राहत दिलाता है| हर्बल चाय या फिर गरम पानी में भी शहद मिलकर पिने से खांसी जल्दी ठीक होती है| एक चमच शहद, आधा चमच हल्दी और १ इंच अदरक छोटे टुकडोमे काटकर मिलाकर खाने से खांसी से जल्दी रहत मिलती है|
शहद खरीदने के लिए निचे दिए दिए लिंक पर क्लिक करे|
पुदीने की पत्तिया अपने गुणों के वजह से जनि जाती है| पुदीने की चाय पीकर या गरम पानी में पेपरमिंट एसेंशियल आयल की ५से ६ बुँदे डालकर भाप लेने से सर्दी से जल्द रहत मिलती है|

अदरक (Ginger)-

चाय में डाला जाने वाला महत्वूर्ण घटक है अदरक| अदरक में सुजनविरोधी (antiflammatory) गुण होने की वजह से ये सुजानको काम करने में मदत करता है| इससे गले की खराश कम होती है

नमक का पानी (Salt Water)-

एक चमच नमक एक कप गरम पानी में मिलकर गरारे करे, ये तरीका जितना आसान है उतना ही प्रभावशाली भी है| ये कफ और बलगम को भी काम करता है|

मसाला चाय-

इस चाय में अदरक, इलायची, लौंग, कालीमिर्च जैसे मसाले डाले जाते है, जो शरीर अंदर से गरम रखते है| साथ ही साथ ये सर्दी जुकाम से लड़ने में भी मदत करते है|

हल्दी वाला दूध-

हल्दी से मिलने वाले फायदे तो हम जानते ही है| हल्दी वाला दूध पिने से  सर्दी खांसी से जल्द छुटकारा मिलता है|

गुड़-

गरम पानी में अदरक और गुड़ मिलकर उबलले और इस पानी का सेवन करे| इससे काफी नतीजे मिलते है|    
(हमे टेलीग्राम पर जॉइन करने के लिए यहा क्लिक करे, जिससे आप नेचुरल प्रोडक्ट और उन पर मिलने वाली ऑफर के बारे में जान पाएंगे)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ