Banana for Skin

केले का मास्क

https://aestheticsofnaturehin.blogspot.com/2020/04/blog-post_28.html



केला  बाकी फलोके मुकाबले ज्यादा पौष्टिक होता है| लेकिन वजन बढ़ने के दार से हम केले को सेवन से डरते है | केला हमारे शरीरको पोषण देता है, इसमें  विटामिन A, B, E और पोटैशियम  (potassium) की मात्रा अधिक होती है | केला हमारे शरीर के पोषण तत्वों को बढ़ता है,लेकिन यह नैसर्गिक रूप से खूबसूरती भी बढ़ाता है| केले का मास्क लगानेसे दाग-धब्बे काम होते है, त्वचा बोहोत ही कोमल बन जाती है| यह रूखी त्वचा को मॉइस्चरीज़ करता है| धुप से जलनेवाली त्वचा ठीक करने का काम भी केला करता है| मास्क बनाने के लिए हम पकेहुए केले का उपयोग करनेवाले है| तो जानते है ऐसे ही केले के कुछ (banana mask) मास्क जो आपकी खूबसूरती बढ़ाएंगे

केला, निम्बू और शहद-
केले में निम्बू का रस और शहद मिलाकर लगानेसे त्वचा चमकदार और निखरी हुई बनती है, त्वचा मॉइस्चराइस रहती है और रूखी त्वचा की समस्या दूर होती है| त्वचा सेंसिटिव हो तो निम्बू का इस्तमाल न करे

केला, हल्दी बेकिंग सोडा-
यह मास्क पिम्पल्स कम करने के काम आता है| इस मास्क में बेकिंग सोडा है जिससे त्वचा डीप क्लीन होती है| हल्दी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पिम्पल्स की समस्या ठीक करती है,और केला पिम्पल्स ठीक करने के साथ-साथ त्वचा मॉइस्चरीस भी रखता है

केला और संत्रा-
यह मास्क चेहरे की झुरिया कम करता है| संतरे में विटामिन C होता है, जो त्वचा को ताजगी प्रदान करता है, और रिंकल्स काम करता है

यह सारे मास्क बनाने में बोहोत ही आसानी है और अच्छे परिणाम देता है|


(हमे टेलीग्राम पर जॉइन करने के लिए यहा क्लिक करे, जिससे आप नेचुरल प्रोडक्ट और उन पर मिलने वाली ऑफर के बारे में जान पाएंगे)

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ