गर्मी में त्वचा को ठंडा कैसे रखे
आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे फेसपैक बताने जा रहे है, जिससे इस सख्त
गर्मी में भी में भी आपकी त्वचा अंदर से ठंडी, चमकदार और खूबसूरत बनी रहे|
दही और मुल्तानी मिटटी-
दही और मिलती मिटटीका लेप त्वचा को ठंडक
प्रदान करता है| साथ ही साथ इस लेप को लगानेसे दाग-धब्बो की समस्या काम हो
जाती है | एक चमच दही में
देढ़ चमच मुल्तानी मिटटी मिलाकर अच्छेसे मिक्स करले फिर यह लेप चेहरे पर लगाले, सूखने के बाद
ठन्डे पानी से धोले |
एलोवेरा और निम्बू का रस-
निम्बू का रास चेहरे की चिपचिपाहट हटाता
है| एलोवेरा त्वचा को
मॉइस्चरीस रखता है | दो चमच एलोवेरा
जेल में आधा चमच निम्बू का रस मिलकर चेहरे पर लागले १५-२० मिनट सूखने बाद ठन्डे
पानी से धोले|
गुलाबपानी,चन्दन पाउडर और पुदीना-
पुदीने में कूलिंग प्रॉपर्टी होती है, जो गर्मी में
चहचहाती त्वचा को शांत करता है| गुलाब जल त्वचा को ताजगी प्रदान करता है, और चंदन का
इस्तमाल सदियोसे त्वचा को खूबसूरत और जवान बनानेके लिए किया जाता है | दो चमच चन्दन
पाउडर में जरुरत के हिसाब से गुलाबजल और कुटा हुआ पुदीना मिलकर उसका गाढ़ा लेप बनाले, इस लेप को चेहरे पर लगाकर सूखने दे| लेप सूखने के बाद
ठन्डे पानी से धो दे |
यह सरे मास्क आप आसानी से घर पर ही बना
सकते है, वह भी बिना ज्यादा
तामझाम किये | इन मास्क को लगाने के बाद आप बोहोत ही अच्छे नतीजे पाएंगे | इसे लगाने के वजह से दाग-धब्बो की समस्या भी हल होगी, गर्मी में
होनेवाले पीपल्स भी यह पैक को लगाने की वजह से नहीं आएंगे, त्वचा अंदर सी साफ और ठंडी होगी जिससे आप
गर्मी में भी बोहोत फ्रेश महसूस करेंगे| इस पैक में हम सारी घरकी और आसानी से
मिलनेवाली नेचुरल वस्तुओंका उपयोग कर रहे यही इसलिए इसके कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है
लेकिन फिर भी लगानेसे पहले एक बार हाथ या फिर पैर पर लागर टेस्ट कर ले|
(हमे टेलीग्राम पर जॉइन करने के लिए यहा क्लिक करे, जिससे आप नेचुरल प्रोडक्ट और उन पर मिलने वाली ऑफर के बारे में जान पाएंगे)
0 टिप्पणियाँ