लौंग के कुछ फायदे
लौंग का इस्तमाल आयुर्वेदिक
दवाके रुपमे सदिओसे किया जाता आ रहा है| एक मसाला है जिसका सेवन खाना या फिर चाय
में डालकर किया जाता है| लौंग के उपयोगसे बोहोत सारी बिमारियोको दूर रखा जा सकता
है| जानते है लौंग के कुछ फायदे-
·
लौंग के सेवन से
सर्दी-खासी जैसी बीमारियों से रहत मिलती है| इसे चाय में डालकर पिया जा सकता है, हो
सके तो मुह में डालकर इसे चबाते रहे|
·
यह सांसे ताजा बनती
है, और मुह से आने वाली बदबू दूर करती है|
·
एसिडिटी होने पर
लौंग की पाउडर गुनगुने पानी के साथ पिने से एसिडिटीसे राहत मिलती है|
·
यह पाचन संस्था को
मजबूत बनती है|
·
लौंग हड्डीयो को
मजबूती प्रदान करती है|
·
लौंग
एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल होती है, जो त्वचारोग से मुक्ति दिलाती है|
·
जॉइंट पैन में यह
असरदार साबित होती है, साथ ही साथ कमरदर्द से भी राहत दिलाती है| लौंगतेल के मालिश
से हर तरह का दर्द दूर होता है|
·
यह सिरदर्द की
तकलीफभी दूर करती है, लौंगतेल की कुछ बुँदे लेकर सिरपर मालिश करे|
·
बाल झाड़ना, सफ़ेद
होना जैसे समस्या भी लौंग के तेल से दूर होती है| लेकिन is तेल को किसी और तेल में
या फिर नारियाल के तेल में मिक्स करके लगाये(१ चमच नारियल में १/४ चमच लौंगतेल डाले) |
0 टिप्पणियाँ